जीवन में सफलता और तरक्की पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ वास्तु और फेंगशुई भी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। यदि आपको मेहनत करने पर भी सफलता या तरक्की नहीं मिल पा रही है तो फेंगशुई के इस आसान उपाय आपनी परेशानी के हल पा सकते हैं।
फेंगशुई में घोड़े को प्रगति और तरक्की का रूप माना जाता है, यदि घोड़े की तस्वीर या मूर्ति सही दिशा में औॅर सही तरह से रखा जाए तो जीवन में अपार सफलता पाई जा सकती है।