राशिनुसार जानें की अक्षय तृतीया पर क्या खरीदना शुभ व अशुभ हैं?

0
3290
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
11

राशिनुसार जानें की अक्षय तृतीया पर क्या खरीदना शुभ व अशुभ हैं?

Akshhya Tritiya-Rashi Chakra-1वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हम आखा तीज अर्थात अक्षय तृतीया के नाम से जानतें हैं। और इस दिन खरीदी व इन्वेस्ट भी करते हैं। अगर इस दिन हम अपनें राशिनुसार खरीदारी या इन्वेस्टमेंन्ट करें तो हमें इसका कई गुना फायदा मिलता हैं बल्कि कम समय में अच्छा रिटर्न भी मिल सकता हैं। इसी क्रम में आज हम आपकों अक्षय तृतीया पर अपने-अपने राशि के अनुसार बताऐंगे की आप के लिए इस दिन क्या करना शुभ या अशुभ होगा?

मेष राशि-

मंगल इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन इस राशि के जातक का मकान, जमीन या फिर वाहन का क्रय करना शुभ होगा। इसके साथ इस बात का भी ध्यान दें कि अक्षय तृतीया को आप शेयर बाजार, केमिकल, चमड़ा, लोहे से संबंधी काम में किसी भी प्रकार से निवेश न करें अन्यथा परिणाम उलटा हो सकता हैं।

वृषभ राशि-

शुक्र इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन शेयर, आटो पार्टस, रत्न या वाहन एसेसरिज क्रय कर सकते हैं। और शनि की ढय्या चलने के कारण शेयर बाजार में लंबा निवेश कत्तई न करें। इसके साथ जमीन, कोयला, सोना, स्टील, चमड़ा, लकड़ी, वाहन में निवेश न करें।

मिथुन राशि-

बुध इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा आदि खरीद सकते हैं। सोना, कागज, सीमेंट आदि में निवेश करें। एक बात विशेष ध्यान दें कि इस तिथि को चांदी, लोहा, जमीन, सेंट, केबल तार, वाहन, दवाई, पानी से संबंधित पदार्थ में निवेश से बचें।

कर्क राशि-

चंद्रमा इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन चांदी, चावल, शक्कर एवं कपड़ा उत्पाद करने वाली कम्पनियों के शेयर, प्लास्टिक का सामान का क्रय कर सकते हैं। इसके साथ आप फायनेंस कंपनियों में भी निवेश करते है तो विशेष लाभ की प्राप्ति होती हैं। एक बात का विशेष ध्यान दें कि इस दिन जमीन, प्लाट, मकान, दुकान, फर्टीलाईजर्स, सीमेंट, विदेशी दवाई कम्पनियों में निवेश न करें।

Akshhya Tritiya-2

सिंह राशि-

सूर्य इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन सोना, गेंहू, कपड़ा, रत्न, शेयर और जमीन-जायदाद, कागज, प्लास्टिक, केबल तार, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि खरीदने या इसमें निवेश करें, विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। इसके साथ ये ध्यान दें कि इस दिन वर्तमान राहु का गोचर द्ववादश होने से शेयर एवं वायदा बाजार में निवेश न करें।

कन्या राशि-

बुध इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन सोना, केमिकल, फर्टीलाइजर्स, खेती के उपकरण खरीद सकते हैं। इसके साथ इन वस्तुओं में निवेश करते हैें तो लाभ होगा। इसके साथ ध्यान दें कि इस तिथि को जमीन, चांदी, सीमेंट, ट्रांसपोर्ट, पशुओं में निवेश न करें।

तुला राशि-

शुक्र इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन लोहा, सीमेंट, स्टील, दवाई, केमिकल, चमड़े का सामान खरीदना शुभ होगा। इसके साथ फर्टीलाईजर्स, कपड़ा, तार, इस्पात, कोयला, रत्न, प्लास्टिक में निवेश करना लाभकारी सिद्ध साबित होगा। इसके साथ ध्यान दें कि इस तिथि को मकान, जमीन, खेती संबंधी उपकरण या खेती में निवेश न करें।

वृश्चिक राशि-

मंगल इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन मकान, दुकान, जमीन, खेती, सीमेंट, रत्न, खनिज, खेती एवं मेडिकल के उपकरण कागज, वस्त्र में निवेश करना या इसकी खरीदारी करना लाभकारी हैं। इसके साथ ध्यान दें कि इस तिथि को शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं ऐसे में शेयर, केमिकल, लोहा, चमड़ा, सोना, चांदी, स्टील, लकड़ी, लोहे के उपकरण व तेल में निवेश न करें।

Akshhya Tritiya-Rashi Chakra-3

धनु राशि-

गुरू इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन हमें रत्न, सोना, अनाज, आभूषण, कपास, चांदी, शक्कर, चावल, औषधी, दूध से बने पदार्थ, पशुओं का व्यापार करने एवं उसमें निवेश करना या खरीदारी करना लाभकारी होगा। इसके साथ ध्यान दें कि इस तिथि को सीमेंट, मकान, जमीन में कत्तई निवेश न करें। क्यों कि इस समय शनि की साढ़े साती चल रही हैं।

मकर राशि-

शनि इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन हमें इस्पात, लोहा, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खनिज पदार्थ, खेती उपकरण, वाहन, स्टील आदि में निवेश या खरीदारी करना लाभकारी हैं। इसके साथ ध्यान दें कि इस तिथि को शनि की साढ़े साती के कारण शेयर बाजार में निवेश न करें अन्यथा हानि होने की संभावना हैं।

कुम्भ राशि-

शनि इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन हमें लोहा, इस्पात, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, केबल, खनिज पदार्थ, खेती उपकरण, वाहन आदि की खरीदारी करना शुभ होगा। इसके साथ ध्यान देना है किे इस तिथि को पीतल, वस्त्र, रत्न, अनाज, मकान-जमीन, सीमेंट, सोना, चांदी और शेयर बाजार में निवेश न करें।

मीन राशि-

गुरू इस राशि का स्वामी हैं। इस दिन हमें रत्न, आभूषण, सोना और पशुओं का व्यापार के दृष्टि से निवेश करना लाभकारी होगा। इसके साथ इनकी खरीदारी भी करना शुभ होगा। एक बात विशेष ध्यान दें किे इस तिथि को लोहे और सीमेंट का व्यापार या उसमें निवेश न करें अन्यथा हानि हो सकती हैं।

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
11

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here