इन पर लोगों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, वृषभ आर धनु राशि वालों का मन रहेगा उदास… जानें अपना भाग्य

0
36
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

 वृषभ और कन्या समेत किन राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और किन राशि वालों को समस्याओं का सामना करना होगा. इसके अलावा किन राशि वालों को कोराबार में फायदा होगा और किन राशि वालों को नुकसान होगा. जानने के लिए पढ़ें राशिफल…

13 सितंबर 2024, शुक्रवार का राशिफल: वृषभ राशि वालों की यात्रा में किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी, लेकिन आप जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न ले. और उतावले पन से बचें. अन्यथा जॉब से निकाला जा सकता है. कर्क राशि वालों के साथ कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है. जिससे आपका वर्चस्व बढ़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में आप अपनी सूझबूझ से अच्छी उन्नति करेंगे. नौकरी में आपके माने चाहे स्थान पर कार्य करने को मिल सकता है. धनु राशि वालों को किसी महत्वपूर्ण कार्य में बनते बनते बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में आप अपने चरित्र को पवित्र बनाए रखें. आपको किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

मेष –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

वृषभ –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

मिथुन –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

उपाय :- चंद्र मंत्र का जाप मोती की माला पर 21 बार करें.

कर्क –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

सिंह –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

कन्या –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

तुला –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

वृश्चिक –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

धनु –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

मकर –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

पैतृक धन संपत्ति का मामला कुछ वरिष्ठ परिजनों के हस्तक्षेप से निपट जाएगा. जिससे आपको धन लाभ होगा. और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार का लाभ होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से रुका हुआ धन मिल जाएगा. किसी परिजन के गंभीर रूप से बीमार होने पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. दूर देश से प्रियजन से आर्थिक मदद मिलेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन-

अतरंग संबंधों में अधीरता से कम न लें. अन्यथा बनी बात बिगड़ जाएगी. फिर बाद में अफसोस होगा. प्रेम विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में निकटता आएगी. किसी अभिन्न मित्र से कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन एवं सानिध्य पाकर अभिभूत हो जाएंगे. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास एवं प्रेम बढ़ेगा. माता-पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की रेखा बनेगी. आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी.

कैसी रहेगी सेहत-

स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. किसी गंभीर रोग से राहत मिलेगी. रक्त विकार से अत्यधिक पीड़ा एवं कष्ट मिलेगा. इलाज में लापरवाही न करें. पोषक तत्व से भरपूर भोजन करें. नींद पूरी लें. किसी परिजन के खराब स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. इससे आपको तुरंत बहुत घबराहट और बेचैनी होगी. पेट संबंधी रोग होने की संभावना है. बाहर का खाना खाने से बचें. योग ,ध्यान, प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- आप रोज नंगे पांव मंदिर जाया करें.

कुंभ –

भूमि संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. अथवा स्थान परिवर्तन से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार न मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में विरोधी कोई षड्यंत्र रचकर आपको पद से हटवा सकते हैं. व्यापार में आप अपने सूझबूझ व लगन से महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे. फोर्स से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. शासन सत्ता से अपेक्षित सहयोग मिलने के योग हैं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

आपकी जमा पूरी व्यर्थ कार्यों पर अधिक खर्च होगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय होगा. संतान परिवार में कलह का कारण बनेगी. घर अथवा व्यवसाय की स्थल की साजसज्जा पर अत्यधिक धन खर्च होगा. पिता अथवा परिजनों से अपेक्षित धन न मिलने से मन खिन्न रहेगा. प्रेम संबंधों में एवं भोग विलास पर धन अधिक खर्च करने से पहले सोच विचार अवश्य करें.

कैसा रहेगा निजी जीवन-

संतान पक्ष से कोई तनावपूर्ण समाचार मिलने से भरी दुख होगा. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में अत्यधिक शक एवं संदेह करने से संबंधों में दूरियां बढ़ेंगे. अतः व्यर्थ शक एवं संदेह करने से बचें. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के मध्य अच्छा तालमेल बना रहेगा. किसी प्रियजन का शुभ संदेश मिलने के योग है.

कैसी रहेगी सेहत-

स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव एवं चिंता बनी रहेगी. पेट संबंधी रोग की शल्य चिकित्सा आवश्यक हो तभी कराएं. रक्त विकार ,हृदय रोग, चर्म रोग से ग्रसित लोगों को उचित उपचार न मिलने से अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ सकता है. नाक से रक्तस्राव होने की संभावना है. अतः सावधानी बरतें. नियमित योग, व्यायाम करते रहे.

उपाय :- ॐ अमृतलक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला पर 108 बार करें.

मीन –

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति-

कैसा रहेगा निजी जीवन-

कैसी रहेगी सेहत-

अपनी पत्रिका पर विमोचना के लिए अभी कॉल करें 7699171717

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here