कोई करेगा तरक्की, किसी को मिलेगा प्यार ..या फिर बढ़ेगा व्यापार, पढ़े आज का राशिफल

0
116
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

किसी व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी ज्योतिष विज्ञान के द्वारा हासिल की जा सकती है। बशर्ते बताने वाला ज्योतिष विद्या की अच्छी तरह समझ रखता हो। हिंदू धर्म के अधिकांश लोग ज्योतिष आधार पर अपने जीवन को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते है। यही वजह है कि राशिफल लोगों के लिए दिन की शुभ शुरुआत करने का सबसे अच्छा जरिया हैं। चलिए पढ़ते है आज 3 जुलाई का दैनिक राशिफल।

आज का करियर राशिफल -3 जुलाई 2024

आज का बिज़नेस राशिफल -3 जुलाई 2024

आज का आर्थिक राशिफल -3 जुलाई 2024

आज का लव राशिफल -3 जुलाई 2024

आज का हेल्थ राशिफल -3 जुलाई 2024

मेष-बुद्धवार का राशिफल (Mesh Rashi)

मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है .

कल का आप व्यवसाय में कुछ अच्छा निवेश करके अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाएंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है.

जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.

आपके यदि कोई शारीरिक का लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें भी आपको राहत मिलती दिख रही है .आप परिवार के सदस्यों को कहीं घूमने फिराने लेकर जा सकते है.

वृषभ-बुद्धवार का राशिफल (Vrishabh Rashi)

वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन भाग दौड़ भरा रहने वाला है.  

अपने कामों को लेकर आप परेशान रहेंगे. आ

पको अपनी संतान की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की और अग्रसर हो सकते हैं.

आपकी पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान करेंगी जिनको आप मिल बैठकर सुलझाएंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा.

आप बिजनेस में आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में बाधा डालेंगे.

मिथुन-बुद्धवार का राशिफल (Mithun Rashi)

मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा.

परिवार में किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार के कारण  आपको समस्या होगी और आप अपनी धन संबंधित परेशानियों को लेकर कल का अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं.

 आप कोई बह बड़ा जोखिम उठाने से बचे.

आप कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से यदि कोई मदद की आवश्यकता होगी ,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी.

जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी.

कर्क-बुद्धवार का राशिफल (Kark Rashi)

कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिला-जुला रहने वाला है.

कल का आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और आप अपनी अच्छे सोच का कार्य क्षेत्र में लाभ उठाएंगे.

आपके सहयोगी आपके बातों को पूरा मानते हैं लेकिन परिवार में किसी बंटवारे को लेकर  कोई मनमुटाव ना हो, इसलिए आप सावधान रहें.

आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने की पूरी संभावना है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा. विद्यार्थी कल का किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

सिंह-बुद्धवार का राशिफल (Singh Rashi)

सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन व्यवसाय में किसी नये काम को करने के लिए रहेगा.

नौकरी में जो लोग कार्यरत हैं, उन्हें  किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है .

आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

किसी विशेष काम को लेकर आश आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर डॉक्टरी परामर्श लेना होगा, नहीं तो उनके बढ़ाने की संभावना है

.आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर संतान के भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग करेंगे.

कन्या-बुद्धवार का राशिफल (Kanya Rashi)

कल का का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा.

आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सावधान रहे, नहीं तो उसमें गिरावट आने की संभावना है.

आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों को अपनी और आकर्षित करेंगी.

सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन आपको वाहन आदि का प्रयोग बहुत ही संभलकर करना होगा, नहीं तो अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है.

आप  मनमाने खर्च करेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करेंगे.

तुला-बुद्धवार का राशिफल (Tula Rashi)

तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन तनावग्रस्त रहने वाला है.

आपके पास काम अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे. आप यदि कोई संपत्ति खरीदने व बेचने की योजना बना रहे थे, तो उससे जरूरी कागजातों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो कोई धोखा होने की संभावना है.

किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आप उसमें कोई पार्टनरशिप ना करें.

परिवार में लड़ाई झगड़ा रहने के कारण आपको समस्याएं आएंगी. माता-पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

वृश्चिक-बुद्धवार का राशिफल (Vrishchik Rashi)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा.

आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपके सोच हुए काम पूरे होंगे.

व्यवसाय में आप कुछ नया खरीद कर ला सकते हैं.

परिवार में  माहौल  कुछ  तनावपूर्ण रहेगा.

आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा.

आपकी संतान  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेंगी. आपको अपनी माताजी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.

धनु-बुद्धवार का राशिफल (Dhanu Rashi)

धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है.

 बिजनेस में आपको कोई बड़ा लाभ मिलने की संभावना है. आपका रुका हुआ धन भी  आपको वापस मिल सकता है.

किसी विशेष काम को लेकर कल का आपको योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके काम पूरे होंगे.

आपको किसी नए वाहन आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा.

आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोडा अटकाएंगे.

मकर-बुद्धवार का राशिफल (Makar Rashi) 

मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन भाग दौड़ भरा रहने वाला है.

आप व्यर्थ के वाद विवाद में पड़े रहने के कारण परेशान रहेंगे.

व्यवसाय में आपको किसी बात को लेकर नुकसान होने की संभावना है.

नौकरी में यदि आप कोई  बदलाव करने के लिए सोच रहे थे, तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं.

आपकी कोई पुरानी गलती  कार्यक्षेत्र में आपके बॉस के सामने आ सकती है, जो आपको प्रमोशन में समस्या बन सकती है.

आप किसी से मांग कर कोई वाहन ना चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है.

कुंभ राशि-बुद्धवार का राशिफल (Kumbh Rashi

कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन समस्याओं भरा रहने वाला है.

आपकी बिजनेस से जुड़ी कोई डील से आपका कोई बड़ा नुकसान करा सकती है और आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा, इसलिए आपको उसमें सुझ बुझ से चलने की आवश्यकता है.

आप किसी से कोई भी धन का लेन-देन ना करें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है. यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो इस समय में  वह आपको वापस मिल सकता है.

मीन राशि-बुद्धवार का राशिफल (Meen Rashi)

मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है.

आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला सुलझ  जाएगा.

व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है.

आपका कोई परिजन  आपके घर दावत पर आ सकता है.

आपको अपनी लंबे समय से रुके हुए कामों के पुरा होने  से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.

परिवार में  किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है.

विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर सतर्क रहे, नहीं तो उन्हें परीक्षा देने में समस्याएं आएंगी.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here