घर में नहीं टिकता पैसा तो करें वास्तु के ये उपाय, घर में आएंगी मां लक्ष्मी

0
257
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
3

1.घर में अगर पानी अगर दक्षिण दिशा की तरफ बहता है तो हमेशा पैसे की किल्लत बनी रहती है.ऐसे लोगों के काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं और पैसा कभी नहीं टिकता है. पानी का बहाव उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए, इससे घर-समृद्धि और सम्मान में बढ़ोतरी होती है

2.जिन घरों के बाथरूम या फिर किचन में हमेशा पानी टपकता रहता है वहां कमाई से ज्यादा खर्च होता है. पानी टपकना काफी अशुभ माना जाता है. पानी के साथ ही पैसा और बरकत भी बह जाती है. इसीलिए टंकी को सही करा लेना चाहिए

3.घर का बाथरूम अगर गीला रहता है तो यह कर्ज को बढ़ावा देने वाली स्थिति का संकेत दे रहा है. इसीलिए बाथरूम की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. उसे कभी गीला न रहने दें. बाथरूम गीला रहने से बीमारियां भी घर में पनपती हैं

4. घर के सामने कोई बड़ा पत्थर या फिर बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए. इससे दुश्मन तो बढ़ते ही हैं साथ में बिजनेस में भी नुकसान उठाना पड़ता है. इनकम कम हो जाती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है

5. घर की उत्तर दिशा ऊंची नहीं होनी चाहिए. वास्तु शास्त्र में इस जगह को मत्यु की जगह माना गया है. इस तरह की जगह घर में होने से बीमारी दबे पांव घुसी चली आती है साथ ही पैसे का भी नुकसान होता है. इस तरह आर्थिक तंगी बनी रहती है

6. घर की उत्तर दिशा में कूड़ा-कचरा नहीं रखना चाहिए. इसे कुबेर की दिशा माना जाता है. यहां कचरा रखने से पैसे का नुकसान होता है.इंसान कितना भी कमा ले पैसा कभी रुकता ही नहीं है

7. गैस चूल्हे पर खाली बर्तन को हमेशा चढ़ा न रहने दें. जिस घर की किचन में गैस पर हमेशा खाली बर्तन चढ़ा रहता है वहां इनकम सोर्स खत्म होने लगता है. इस बात को नजरअंदाज न करें

8. घर की तिजोरी जिस कमरे में रखी हो वहां पर एक ही गेट होना चाहिए नहीं तो पैसा बाहर निकलने का रास्ता खुद ही बना लेता है. अगर तिजोरी वाली जगह आग्नेय कोण में है तो पैसा फालतू ही खर्च होता रहता है

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
3

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here