तुला समेत इन 4 राशि वालों को करियर में आ सकती हैं बाधाएं, किसकी दूर होंगी मुश्किले

0
20
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

 तुला समेत किन राशि वालों को करियर में परेशानियों का सामना करना होगा और किन राशि वालों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. इसके अलावा किन राशि वालों को सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा और किसकी सेहत में जल्दी सुधार होगा. जानन के लिए पढे़ें राशिफल…

13 अगस्त 2024, मंगलवार का राशिफल: मिथुन राशि वाले यात्रा में अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें. अन्यथा चोरी हो सकता है. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. सिंह राशि वालों को वाहन, भवन, आदि के कार्य में संलग्न कोई विघ्न बाधाओं के बाद सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. तुला राशि वालों को राजनीतिक कार्य में अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकते हैं. पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या गंभीर रूप ले सकती हैं. मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग और गुर्दे रोग से ग्रसित रोगी लंबी राजनीतिक यात्रा पर जाने से परहेज करें. कुंभ राशि वालों को राजनीति में मित्रों एवं परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को कोई विशेष सफलता मिलेगी.

मेष –

बिगड़े हुए कार्य बनेंगे. वाहन आदि के क्रय विक्रय का अवसर मिलेगा. लंबी यात्रा अनुकूल रहेगी. नवनिर्माण योजना कार्य रूप लेगी. कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके मनोकुल बनेगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. व्यापार में किए परिवर्तन कुछ लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट की कमान आपको मिल सकती है. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. आप किसी मनोरम स्थल की सैर पर जाएंगे. परिवार में आया तनाव समाप्त होगा.

कैसी रहेगी सेहत

आपका स्वास्थ्य एकदम मस्त रहेगा. किसी रोग का भय मन से दूर होगा. परिवार में कोई ऐसी घटना घटित होगी जिससे आपको मानसिक शांति एवं सुकून का अनुभव होगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. अन्यथा समस्या बढ़ सकती है.

उपाय :- गेहूं ,गुण और तांबे का दान करें.

वृषभ –

भूमि संबंधी कार्य में आ रही बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. व्यापार में परिश्रम अधिक अत्यधिक करना पड़ेगा. नौकरी में अधीनस्थ से अकारण मतभेद हो सकते हैं. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में जनमानस का सहयोग मिलेगा. सोच समझकर नीति निर्धारण करें. अन्यथा बड़ी बात बिगड़ सकती है. चोरी का भय बना रहेगा. किसी अन्य के कार्य की जिम्मेदारी मिलना आपके लिए सर दर्द साबित होगी. माता पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. वाहन कुछ तकलीफ दे सकता है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी सेहत

अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सचेत रहें. गुप्त रोग कष्ट एवं तनाव देगा. जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य की चिंता सताती रहेगी. शरीर स्वास्थ्य के साथ मानसिक कमजोरी का भी अनुभव होगा. यदि आवश्यक ना हो तो लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें . पानी खूब पिए. अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक बनाए.

उपाय :- चांदी के गिलास में पानी पिएं.

मिथुन –

संतान पक्ष से अकारण तनाव मिलेगा. अध्ययन में मन कम लगेगा. किसी पुराने मित्र से शुभ समाचार प्राप्त होगा. नौकरी में नए मित्र बनेंगे. व्यापारी की स्थिति में सुधार होगा. कला एवं अभिनय की दुनिया से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होगी. राजनीति के क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा. यात्रा में अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें. अन्यथा चोरी हो सकता है. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले की पैरवी ठीक से करें. अन्यथा धन हानि उठानी पड़ सकती है.

कैसी रहेगी सेहत

कमर एवं घुटने संबंधी समस्या कष्ट देगी. किसी प्रियजन का खराब स्वास्थ्य आपके लिए मानसिक तनाव का कारण बनेगा. अस्थमा संबंधी रोगी बाहरी यात्रा करने से बचें. अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. बाहरी वस्तुओं को खाने पीने से बचें.

उपाय :- बहन ,बुआ, मौसी से आशीर्वाद प्राप्त करें.

कर्क –

शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करेंगे. कारावास से मुक्त होंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. राजनीतिक विरोधी परास्त होंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. आपके लिए व्यवसायिक फेर बदल ठीक नहीं है. घर में नए मेहमान के आगमन से हर्ष होगा.

कैसी रहेगी सेहत

मन प्रसन्न एवं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ कम होगी. जिसे शारीरिक, मानसिक सुकून का अनुभव करेंगे. रक्त विकार की दवा समय से लें और परहेज करें. अन्यथा समस्या बढ़ सकती है. अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं. अतः तनाव से बचें.

उपाय :- स्त्री जाति का सम्मान करें.

सिंह –

कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का गंभीरता पूर्वक सामना करने के लिए तैयार रहें. घबराएं नहीं. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष के पश्चात कार्य पूर्ण होंगे. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. अपनी कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन की कोशिश करें. वाहन, भवन, आदि के कार्य में संलग्न लोगों को कोई विघ्न बाधाओं के बाद सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. यात्रा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.

कैसी रहेगी सेहत

स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करने की संभावना रहेगी. सिर दर्द ,रक्तचाप बीमारियों के प्रति सावधानी बरतें. भोज्य पदार्थों के प्रति संयम बरतें. वाहन तीव्र गति से न चलाएं. अन्यथा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा झगड़ा बढ़ने पर आपके चोटें लग सकती है. गंभीर रोग से पीड़ित लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी अधिक बरतें.

उपाय :- किसी सुहागन स्त्री को सुहाग सामग्री दान करें.

कन्या –

कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा. श्रृंगार में रुचि अधिक रहेगी. व्यापार में नहीं सहयोगी बनेंगे. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में उत्पन्न हुए मतभेद शांत होंगे. दूर देर से किसी प्रियजन का घर आगमन होगा. यात्रा में मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. संबंधों में सुधार होगा. उच्च अधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. वरिष्ठ परिजनों का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी सेहत

विगत दिनों से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान होगा. पीठ संबंधी समस्या को हल्के में न लें. किसी प्रियजन का खराब स्वास्थ्य हो सकता है. व्यर्थ तनाव से बचें. पौष्टिक भोजन लें. सकारात्मक रहे. सुबह का टहलना जारी रखें. पानी खूब पिए.

उपाय :- मसूर की दाल बहते हुए पानी में बहाएं.

तुला –

राजनीति में नए मित्र से परिचय होगा. राजनीति के क्षेत्र में सलंग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. कोई कोर्ट कचहरी के मामले में आपको जीत प्राप्त हो सकती है. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पारिवारिक समस्या का समाधान होगा. सुरक्षा के कार्य में लगे लोगों को विपरीत परिस्थितियों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपका सामाजिक प्रभाव में वृद्धि होगी. अपेक्षित सहयोग मिलने से संबंधों में निकटता आएगी.

कैसी रहेगी सेहत

राजनीतिक कार्य में अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकते हैं. पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या गंभीर रूप ले सकती हैं. मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग और गुर्दे रोग से ग्रसित रोगी लंबी राजनीतिक यात्रा पर जाने से परहेज करें. अन्यथा आपका स्वास्थ्य यकायक अधिक खराब हो सकता है. गंभीर रूप से ग्रसित रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर वापस आएंगे. नींद पूरी ले और आराम करें.

उपाय :- एक लाल मून स्टोन तांबे में बनवाकर धारण करें. बिल्व पत्र पानी में डालकर स्नान करें.

वृश्चिक –

नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति से कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीति में आपके राजनीतिक कौशल की चारों ओर प्रशंसा होगी. स्वास्थ्य में उन्नति के योग बनेंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. राजनीति में नए मित्र बनेंगे. व्यवसाय में आइए विघ्न दूर होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों मे कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेशी यात्रा होने की संभावना है. सट्टा, शेयर, लॉटरी आदि से अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है. नए उद्योगों को शुरू करने के विचार आएंगे. सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. सुरक्षा में लगे जवानों को अपने उच्च अधिकारियों से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी सेहत

अत्यंत गंभीर रूप से बीमार लोगों को किसी उच्च राजनीतिक पद पर आसीन व्यक्ति से सहयोग से सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज, देखभाल प्राप्त होने से स्वास्थ्य में सुधार होगा. स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने पर राजनीतिक यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें. चर्म रोगों को कुछ तकलीफ अधिक होगी. मोबाइल का अधिक प्रयोग मानसिक पीड़ा का सबब बनेगा. सुबह का घूमना जारी रखें.

उपाय :- सफेद मूंगा चांदी में बनवाकर धारण करें. छोटी इलायची पानी में डालकर स्नान करें.

धनु –

कार्य क्षेत्र में अचानक कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन न मिलने से मन खिन्न रहेगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों से निकटता बढ़ेगी. नए व्यापार अथवा उद्योग शुरू कर सकते हैं. कृषि कार्य में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों से जुड़े लोगों को अधीनस्थ का सुख मिलेगा. खेल जगत से जुड़े लोगों को सरकार से सम्मान अथवा प्रोत्साहन मिल सकता है. सुरक्षा में लगे लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से यकायक की बड़ा लाभ मिलने के संकेत मिल रहे है. लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

कैसी रहेगी सेहत

आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर रोग से ग्रसित अस्पताल में भर्ती रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर वापस आएंगे. हृदय रोग ,उच्च रक्तचाप, गुर्दे से संबंधित रोगों से ग्रसित रोगी राजनीतिक क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्त होने पर स्वास्थ्य से संबंधित सावधानियां अवश्य बरतें. बाहर का भोजन खाने से परहेज करें .

उपाय :- लाल पुष्प एवं गुड़ के बने पकवान से मंगल देव की पूजा करें.

मकर –

राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को अत्यधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. भाषण देते समय अपनी वाणी पर विशेष ध्यान रखें. अन्यथा आपके मुख से कोई ऐसी बात निकल सकती है. जिससे बनी बात बिगड़ सकती हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी को स्वयं उठाएं. अन्य किसी को जिम्मेदारी देने से बना काम बिगड़ सकता है. आयात- निर्यात, विदेश सेवा से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. किसी जोखिमपूर्ण कार्य में हाथ डालने से बचें. अन्यथा आप मुसीबत में फंस सकते हैं. सरकारी नौकरी में उच्च अधिकारियों के कारण वाद हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में रुचि न लेकर गलत गतिविधियों में अधिक रुचि लेंगे.

कैसी रहेगी सेहत

राजनीतिक क्षेत्र में अधिक व्यस्तता के कारण घबराहट एवं बेचैनी का अनुभव करेंगे. शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी बढ़ सकती है. थोड़ा आराम करें. चर्म रोग, गुप्त रोग होने की संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या होने पर आपके अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता हैं. सुबह को घूमने जारी रखें.

उपाय :- शुक्र देव का श्वेत पुष्प हाथ में लेकर पूजन करें. गुलाब का इत्र लगाएं.

कुंभ –

दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार की शुरुआत होगी. राजनीति में मित्रों एवं परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को कोई विशेष सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना अथवा अभियान का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होगा. भूमि संबंधीय कार्य में परिश्रम करना पड़ेगा. व्यापार में अपनी सूझबूझ एवं मेहनत के बल पर कोई रुका हुआ कार्य सफल बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे. आप अपने पराक्रम से कार्य क्षेत्र में सुधार करने में सफल होंगे. अपने ऊपर अधिक भरोसा रखें. दूसरों के भरोसे न रहे. समय रहते कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें.

कैसी रहेगी सेहत

दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिकांश शुभ रहेगा. फिर भी स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. ताकि स्वास्थ्य पूरी तरह अनुकूल रहे. कोई हड्डी संबंधी समस्या होने के संकेत मिल रहे है. इलाज हेतु इधर से उधर घर से दूर जाना पड़ता है. खाने पीने की वस्तुओं में विशेष परहेज करें. यात्रा करते समय स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें. नियमित योग, ध्यान प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- एक लाल तुरमली तांबे में बनवाकर धारण करें. चंदन पानी में डालकर स्नान करें.

मीन –

अपनी भावना पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता से लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. व्यवसाय के क्षेत्र में लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा. छोटी-छोटी यात्राओं के योग बनेंगे. व्यवसाय में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अचानक लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होने की संभावना है. अपनी आवश्यकताओं पर काबू रखें. आप किसी गलत रास्ते पर जा सकते हैं. नौकरी में आप अपने मधुर व्यवहार से आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. परिवार में सदस्यों का सुख सहयोग प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी सेहत

राजनीतिक क्षेत्र में अत्यधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक एवं मानसिक कष्ट होता है. शारीरिक स्वास्थ्य की अपेक्षा मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. अनावश्यक तनाव से बचें. किसी परिजन के खराब स्वास्थ्य समाचार पाकर तनाव होने से बीमार हो सकते हैं. मौसम संबंधी रोग होने पर तुरंत उपचार कराएं.

उपाय :- चने की दाल तथा हल्दी दक्षिणा सहित मंदिर में दान करें.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here