हर किसी की चाहत होती है कि वह एक ऐसी नौकरी करे जिसमें अच्छे पैसे के साथ-साथ तरक्की भी हो। लेकिन कभी-कभी योग्यता होने के बावजूद नौकरी मिलने में परेशानी होती है। ज्योतिषी के अनुसार इन सबका कारण ग्रह होते हैं जिनके कारण बनते काम बिगड़ जाते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें कर के आप अपनी राह में आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर सकते हैं।
1- सुबह-सुबह पक्षियों को दाना खिलाने से भी नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर होती हैं। पक्षियों को रोजाना सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालें, आपको नौकरी अवश्य मिलेगी।
2- नौकरी पाने के लिए महीने के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में काले चावल बांध कर मां काली को अर्पित करें।
3- इंटरव्यू में जाने से पहले एक नींबू लें और उसके ऊपर चारों दिशाओं में चार लौंग गाड़ दें। इसे लेकर ‘ऊं श्री हनुमंते नम:’ मंत्र का जाप 108 बार करें और फिर अपने पास रख लें। जब भी इंटरव्यू में जाएं, ऐसा करें और नींबू अपने साथ ले जाएं। नौकरी जल्द मिलेगी।
4- अच्छी नौकरी के लिए बजरंग बली की पूजा करें। अपने घर में हनुमान भगवान की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो। रोजाना उनकी पूजा करें, आपकी समस्त अड़चनें खत्म हो जाएंगी और जल्द ही नौकरी लगेगी।
5- इंटरव्यू में जाते वक्त गाय को गुड़ चना या आटे के पेड़े में गुड़ रखकर खिलाने से भी नौकरी की संभावनाएं प्रबल होती हैं। ध्यान रहे कि आप अपने हाथों से गाय को यह खिलाएं, तभी इसका फल मिलेगा।
6- जिस दिन इंटरव्यू हो, उस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें। स्नान के पानी में थोड़ी सी पीसी हल्दी मिला लें। इसके बाद भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जला कर अपनी इच्छा कहें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
7- हर शनिवार शनि देव की पूजा करेंगे तो जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होंगी। हर शनिवार उनकी पूजा करते हुए ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ का 108 बार जाप करें। आपकी राशि में जितनी बाधाएं हैं, सभी दूर होंगी और नौकरी शीघ्र मिलेगी।
8- इंटरव्यू देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलें। घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें। बड़े-बुजुर्गों की कही ये बात वाकई कारगार है।
9- जिस दिन इंटरव्यू हो, उस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें। स्नान के पानी में थोड़ी सी पीसी हल्दी मिला लें। इसके बाद भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जला कर अपनी इच्छा कहें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
10- जब भी इंटरव्यू देने जाना हो, उस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। आप इंटरव्यू में सफल होकर ही लौटेंगे।