बुधवार को करें श्री गणेश जी की पूजा, पूर्ण होगें सारी मनोकामना!
तंत्र शास्त्र के अनुसार, श्री गणेश जी को विभिन्न उपायों द्वारा प्रसन्न कर अपनी सारी मनोकामनाए पूरी की जा सकती हैं। क्योंकि श्री गणेश जी को विध्नहर्ता माना जाता हैं। श्री गणेश सभी दु:खों को नाश करने वाले हैं। थोड़े ही प्रयास से जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। इनके प्रसन्न होने से सारे बिगड़े कार्य सफल हो जाते है। और सारी मन्नते पूरी हो जाती हैं।
१.धन की अचानक लाभ पाने हेतू बुधवार के दिन सुबह स्नानादि के पश्चात् एक कांसे की थाली पर चंदन से ॐ गं गणपतयै नम: का मंत्र लिखें। फिर दूसरी थाली में पांच बूंदी के लड्डू रख कर पास के गणेश मंदिर में जाकर इन वस्तुओं का दान कर दें। निश्चित लाभ मिलेगा।
२.अगर आप अपनी आर्थिक स्थिती से परेशान है तो बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर उनके समक्ष अथर्वशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद मावे का लड्डुओं का भोग लगा सभी लड्डू को गरीबों में बाट दें। इस प्रक्रिया के बाद गाय को देशी घी व गुड़ खिला दें। सीघ्र लाभ की प्राप्ति होती हैं।
३.भगवान श्री गणेश जी की विशेष कृपा पाने हेतू शास्त्रों में उनके अभिषेक का विधान हैं। बुधवार के दिन अभिषेक करने से वर्ष भर किसी भी प्रकार की समस्या आपके जीवन में नही रहेंगी।
४.अपनी सारी मनोकामना पूर्ण हेतू भगवान श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर २१ गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा श्री गणेश जी को चढ़ाए। इस उपाय करने से सारी मनोकामना सीघ्र पूरी हो जाती है।
५.बुधवार के दिन अगर हम हाथी को हरा चारा खिलाएं और भगवान श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर उनसे अपनी परेशानियों के निदान हेतू प्रार्थना करें तो जीवन में मौजूद सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता हैं। तथा जीवन सुख-समृद्धि एवं धन-धान्य से भर जाता है और हर तरह के संकट से छूटकारा मिल जाता हैं।
६.धन की प्राप्ति हेतू बुधवार या चतुर्थी तिथि की सुबह स्नानादि करने के पश्चात् भगवान श्री गणेश जी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। यह धन प्राप्ति का अचूक उपाय हैं।