मेष लव राशिफल – आप का प्यार दिन-प्रति-दिन अपने पार्टनर के लिए गहराता जा रहा है, ऐसा आप आज महसूस करेंगे। हवाई कल्पना में ना उड़कर यथार्थ से जुड़े रहें। यह आपके लिए बहुत अच्छा पार्टनर साबित हो सकता है।
वृष लव राशिफल – आपका साथी आपकी सभी कोशिशों में आपका भरपूर साथ देगा। यदि वह आपकी वजह से किसी कठिन दौर से गुजर रहा है तो आप अपना भरपूर सहयोग दें। अपने प्रेम भरे व्यवहार से आपसी लेन-देन के लिए सदैव तत्पर रहें।
मिथुन लव राशिफल – रोमांस की नजर से आपका यह दिन अच्छा है। आज आपको अपने पार्टनर के प्यार से बहुत खुशी मिलेगी। दिन के अन्त में आपको लगेगा कि क्या यह सामान्य दिन है।
कर्क लव राशिफल – आपके पारिवारिक क्षेत्र में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। आप सोचते हैं कि आपके परिवार वाले आपके साथी के चुनाव से सहमत नहीं है। वे अपनी सोच के अनुसार आपका भला चाहते हैं। शांति से उनकी बात सुनें व अपनी बात समझाने का प्रयास करें।
सिंह लव राशिफल –आज का दिन प्रेम से भरपूर होगा, जिसे जिदांदिली से भरपूर जिएं। आपसी वाद-विवाद इस प्रेममयी सहृदयता को बर्बाद कर सकते हैं, अतः आपको इन विवादों से बचकर अपने इन सुनहरे पलों को भरपूर प्यार के साथ जीना चाहिए।
कन्या लव राशिफल – आज आप किसी नये रिश्ते में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। आपको हैरत होगी कि आपके पार्टनर ने किस तरह अपना प्यार आपके सामने इजहार कर दिया। इस प्रस्ताव को गंभीरता से आप सोच सकते हैं।
तुला लव राशिफल – आज आप होने वाली शादी की तैयारी को लेकर व्यस्त रहेंगे। अगर आप अकेले हैं तो आज आप अपने किसी अभिन्न की शादी की तैयारी में विशेष रूप से व्यस्त रहेंगे। अत्यधिक व्यस्त रहने के बावजूद यह समय आपके परिवार व दोस्तों के लिए यादगार साबित होगा।
वृश्चिक लव राशिफल – आज आप सोचेंगे कि क्या कभी आप सच्चे साथी से मिलेंगे। घबराइये मत अपने मित्रों के साथ बाहर घूमने जाइये। आप अपने अंदर एक सकारात्मक बदलाव व उत्साह महसूस करेंगे।
धनु लव राशिफल – विवादों एवं तकरारों से बचते हुए अपने प्यार को बरकरार रखने का प्रयास करें। बोलने से पहले यदि भली प्रकार सोच लेंगे तो आप अपने साथी के मिजाज को बिगड़ने से बचा सकते हैं। हालात को बिगड़ने से बचाने का प्रयास करें।
मकर लव राशिफल – रोमांटिक पक्ष में सावधानी की आवश्यकता है, क्योंकि लड़ाई-झगड़े व नोक-झोंक की पूरी आशंका है। आप अपने बोलने पर संयम रखकर स्थिति की सामान्य रख सकते हैं। यदि साथी खराब मूड में हो तो क्रोध में आकर संबंधों को और न बिगाड़ें।
कुंभ लव राशिफल – यदि आपका विवाह होने जा रहा है तो मतभेद पैदा न हों और ना आपके रोमांस में कमी आए ध्यान रखें। ग्रह नक्षत्रों के कारण आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपसी प्रेम को बनाये रखने का प्रयास करें।
मीन लव राशिफल – आज दंपतियों को बाहरी लोगों से अनर्गल संबंधों के कारण मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। आपसी मतभेदों को मिटाने के लिए साथ बैठकर, बातचीत करके और अपने मनोभावों को प्रकट करके आपसी मतभेदों को मिटाया जा सकता है।
अपनी पत्रिका पर विमोचना के लिए अभी कॉल करें 7699171717