शुरू हो गयी हैं १८ अप्रैल से शादियों का मौसम, जानें कब और कौन तारीख को हैं मुहूर्त?
किसी भी काम की अच्छी शुरूआत व उस काम के परिणाम भी लाभदायक मिलें इसके लिए मान्यता है कि उस काम को शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। अब विवाह से बड़ा कार्य मनुष्य के जीवन में भला क्या हो सकता है। विवाह ही एक ऐसी परंपरा है, जिससे मानव प्रजाति व परिवार का विस्तार होता है। ऐसे में अविवाहितों के लिए खुशखबरी है कि १८ अप्रैल से शादियों का मौसम फिर शुरू हो रहा हैं। सर्वार्थ सिद्धि योग में आ रही अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त(बिना विवाह मुहूर्त देखें जिस तिथि को शादी की जाती हैं उसे अबूझ मुहूर्त कहा जाता हैं।) से शादियां शुरू होंगी।
बता दें कि अप्रैल से जुलाई तक विभिन्न तारीखों में विवाह का श्रेष्ठ मुहूर्त का योग बन रहा हैं। १८ अप्रैल से १२ मई तक फिर १६ मई से अधिक-मास लग जाएगा। जो १३ जून तक रहेगा। इस अवधि में शादियां नहीं होंगी। इस बार इस वर्ष में अप्रैल की १८ तारीख से विवाह का शुभ मुहूर्त बन रहा हैं। इस १८ तारीख को एक और विशेष संजोग बना हैं। यह संजोग हैं अक्षय तृतीया। अक्षय तृतीया जिसका कभी भी अंत न हो। हिन्दू मान्यता के अनुसार इस दिन किया गया किसी भी प्रकार का कार्य कभी भी क्षय न होने की बात कही गयी हैं। १८ को पड़ रहें अक्षय तृतीया सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह ६:०६ से रात ८:१० बजे तक रहेगा। इसके साथ शादियां ही नहीं बल्कि बाजारों में खरीदारी भी करना शुभ रहेगा। इसके अलावा सूर्य उच्च राशि मेष व चंद्रमा भी उच्च राशि वृष में रहेंगे। सूर्य-चंद्रमा का उच्च होना भी शुभता का प्रतीक हैं।
विवाह के लिए १८ अपैल से १२ मई तक बिच में १३ शुभ मुहूर्त इस प्रकार से हैं- १८, १९, २०, २६, २७, २८, २९, ३० व मई माह में ४, ८, ९, ११ व १२ तारिख विवाह हेतू अच्छी मुहूर्त तारीख हैं।