- ज्योतिष के अनुसार रविवार के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करें. इसके बाद एक साफ लोटे में जल लेकर उसमें थोड़े अक्षत, फूल और दूर्वा डालें और उस जल से सूर्य को अर्घ्य दें. माना जाता है कि ऐसा निरंतर करने से सूर्य ग्रह से जुड़े दोष कम हो जाते हैं
- ज्योतिष के अनुसार कुंडली से जुड़े दोष को दूर करने के लिए रत्न धारण करना भी लाभकारी माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आपके लिए माणिक्य रत्न धारण करना शुभ माना जाता है. इस बात का खास ध्यान रखें कि बिना किसी ज्योतिष के सलाह के आप रत्न धारण न करें
- धार्मिक मान्यता के अनुसार पीपल के पेड़ की पूजा करने से भी सूर्य से जुड़े दोष दूर होते हैं. रविवार के दिन, सूर्यास्त होने के बाद पीपल के पेड़ के पास तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होते हैं.
- जिनकी कुंडली में सूर्य ग्रह से जुड़े दोष होते हैं उन्हें रविवार के दिन व्रत रखना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि रविवार के दिन नमक का सेवन न करें
- ग्रह दोष दूर करने के लिए दान-दक्षिणा करना भी लाभकारी माना जाता है. रविवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गुड़, सोना, वस्त्र, गेहूं आदि चीजें दान करें
Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008