08 August 2024: कर्क, कुंभ, मीन राशि वाले कल के दिन उधार लेने से बचें, एस्ट्रोलॉजर से जानें कल का राशिफल

0
98
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

मेष राशि, कल का राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन कुछ खास रहने वाला है. यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से प्लानिंग कर रहे थे, तो आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

मार्केटिंग व इंजीनियरिंग आदि का काम कर रहे लोगों के लिए  कल का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन आपको  कोई जरूरी जानकारी गुप्त रखनी होगी.

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कल का दिन आपके लिए कल का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.

वृषभ राशि, कल का राशिफल –

वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन  समस्याओं भरा रहने वाला है.  

आप जीवनसाथी के साथ रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए बातचीत करके कोई डिसीजन लेना होगा.  

आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. व्यवसाय की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी.

आप  कोई बहुत बड़ा जोखिम उठाने से बचे, नहीं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है.

आप अपनी सुख सुविधाओं पर भी सोच समझ कर धन व्यय करेंगे.

मिथुन राशि, कल का राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन  ठीक-ठाक रहने वाला है.

आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो  आप उसे अपने भाइयों की मदद से पूरा कर सकते हैं.

परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर आप बड़े सदस्यों से बातचीत करेंगे.

सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी. परिवार में  किसी काम के पूरा होने से खुशियां बनी रहेंगी और कोई सरप्राइज पार्टी का आयोजन भी हो सकता है.  

आप जीवनसाथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं.

कर्क राशि, कल का राशिफल –

कर्क राशि के जातको के लिए कल का दिन  मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है.

आज आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलेगी. यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें.

आज रक्त संबंधी रिश्तो में मजबूती आएगी.

यदि कोई लड़ाई झगड़ा परिवार में लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे.

आपको  किसी से धन उधार लेने से बचना होगा.

सिंह राशि, कल का राशिफल –

सिंह राशि के जातकों के लिए  कल का दिन आपके लिए सोच समझ कर कामों को करने के लिए रहेगा.

आप अपने से ज्यादा औरो के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपको समस्या देंगे, लेकिन आप आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को खुशी होगी.

आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकले, नहीं तो  उनके बीच दूरियां बढ़ सकती हैं.  

सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उनके कामों के लिए कोई सम्मान मिल सकता है.

कन्या राशि, कल का राशिफल –

कन्या राशि के जातको के लिए कल का दिन  किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा.

 आप अपने मनवाने व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य भी आपसे परेशान रहेंगे.

संतान यदि आपसे किसी चीज के फरमाइश करेगी, तो आप उसे पूरा अवश्य करेंगे.  

आपको अपने बिजनेस की योजनाओं को लेकर कोई प्लानिंग करनी होगी, तभी वह  आपको अच्छा लाभ देगी.

आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है.  

आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा.

तुला राशि, कल का राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए  कल का दिन  तनावग्रस्त रहने वाला है.

यदि आपको किसी काम को लेकर तनाव चल रहा है, तो आपको मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है.

यदि आप परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई डिसीजन ले, तो आप उसमें सोच विचार अवश्य करें.

पार्टनरशिप में कोई काम करने से लड़ाई झगड़ा हो सकता है.

आपके परिवार में कोई कलह यदि लंबे समय से चल रही थी, तो वह  फिर से सिर उठा सकती है.

आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.

वृश्चिक राशि, कल का राशिफल –

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए  कल का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा.  

आपके अंदर आलस्य रहने के कारण आपके काम लटकते चले जाएंगे. व्यापार में आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा.

भाई व बहनों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको मिलती दिख रही है.

 आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत होगी.

आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा.

संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

धनु राशि, कल का राशिफल –

धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा.

और आप यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी.

आपका कोई काम बिगड़ते बिगड़ते रह सकता है.

परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य मे समस्या आने के कारण  आप परेशान रहेंगे.

आप किसी संपत्ति की खरीदारी के लिए अधिक प्रयास कर रहे थे, तो वह  आपको मिल सकती है.

मकर राशि, कल का राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है.

परिवार में  किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.

आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बना कर रखना होगा.

कोई नये वाहन खरीददारी करने की यदि आप योजना बना रहे थे, तो कुछ समय रुक जाएं.

आपको आज अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे.

कुंभ राशि, कल का राशिफल –

कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन  मिला-जुला रहने वाला है.

 आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी.

आपको किसी अपरिचित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में  आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है.

आप किसी काम को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में ढील देने से बचना होगा, नहीं तो उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

मीन राशि, कल का राशिफल –

मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन  मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.

आप किसी नए काम को करने की योजना बना सकते हैं.

आपके पिताजी यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उसे पर अमल अवश्य करें.  

अध्यात्म के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी और आपके घर  किसी विवाह, नामकरण, जन्मकल का दिन आदि का आयोजन हो सकता है.

परिवार में चल रहे मतभेदों को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here