22 अगस्त 2024, गुरुवार का राशिफल कजरी तीज के दिन इन राशि के लोगों का चमकेगा भाग्य, क्या मिथुन और कन्या वालों को होगा धन का लाभ

0
16
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

 कजरी तीज के दिन किन राशि वालों का भाग्य चमकने वाला है और किन राशि वालों के लिए धन हानि के संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा किन राशि वालों का जीवन अच्छा रहेगा और किसका बुरा. जानने के लिए पढ़ें राशिफल…

22 अगस्त 2024, गुरुवार का राशिफल: मिथुन राशि वालों को राजनीति में विरोधी पक्ष गुप्त गुप्त नीति से हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में संघर्ष युक्त स्थिति रहेगी. संयम तथा साहस से कार्य करें. लोगों के बहकावे में न आएं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य के ऊपर न छोड़ें. कन्या राशि वालों को ध्यान भटकने पर व्यापार में हानि हो सकती है. गीत संगीत, कला, अभिनय आदि से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं पुरस्कार प्राप्त होगा. आपकी ख्याति बढ़ेगी. धनु राशि वालों के लिए नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई जोखिमपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. राजनीति में आपके अपने स्वजनों का विरोध झेलना पड़ेगा. व्यापार में ऋण लेकर पूंजी निवेश करेंगे.

मेष –

कैसा रहेगी सेहत

स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर बिल्कुल भी लापरवाही न करें. अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है. पूर्व से चले आ रहे. किसी गंभीर रोग से ग्रसित रोगियों को सतर्कता बरतनी होगी. स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक रहे. पौष्टिक भोजन लें.

उपाय :- प्रातः काल के समय गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.

वृषभ –

कैसा रहेगी सेहत

आमतौर पर स्वास्थ्य आपको उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य संबंधित कोई विशेष कोई परेशानी नहीं होगी. योग, ध्यान,आदि कार्यों के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहेंगे. नियमित योग ,व्यायाम करते रहें.

उपाय :- शुक्र यंत्र की पूजा करें. गुलाब के पुष्प अर्पित करें. स्त्री जाति का सम्मान करें. गुलाबी रंग के कपड़े पहने.

मिथुन –

कैसा रहेगी सेहत

स्वास्थ्य छोटी-छोटी समस्या रहेगी. गहरे जल एवं ऊंचे पहाड़ पर जाने से बचें. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. किसी गंभीर रोग से ग्रसित रोगी अस्पताल से स्वस्थ होकर घर वापस आएंगे. यात्रा करते समय स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें. लापरवाही भारी पड़ सकती है. शारीरिक व्यायाम आदि करते रहेंगे.

उपाय :- एक तांबे का पैसा छेद वाला बहते हुए पानी में बहाएं. बेटी को उपहार दें. सम्मान करें.

कर्क –

कैसा रहेगी सेहत

आपका कुछ नरम रहेगा. रक्त विकार, चर्म रोग आदि से कुछ कष्ट हो सकता है. किसी पुराने जख्म में पुनः चोट लगने से बहुत तकलीफ होगी. अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सावधान रहे. गहरे पानी में जाने से बचें. कोई दुर्घटना हो सकती है. आप किसी मौसमी रोग पेट दर्द, बुखार, नेत्र रोग ,उल्टी ,दस्त आदि से ग्रसित हो सकते हैं.

उपाय :- एक 10 मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें.

सिंह –

कैसा रहेगी सेहत

आप वाहन तेज गति से न चलाएं. अन्यथा आपके चोट लग सकती है. जिससे आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. शल्य चिकित्सा को लेकर मन में भ्रम बना रहेगा. लेकिन आप परेशान न हो. आप जल्दी स्वस्थ होंगे. कंधों की समस्या बनी रहेगी. जिससे आपको बेहद तकलीफ हो सकती हैं. किसी गंभीर रोग के इलाज हेतु आपके घर से दूर जाना पड़ सकता है.

उपाय :- भगवान शिव माता पार्वती की पूजा करें.

कन्या –

कैसा रहेगी सेहत

शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्फूर्ति एवं ताजगी से परिपूर्ण खुद को महसूस करेंगे. आमतौर पर आप एक स्वस्थ रहेंगे. यदि पूर्व से किसी गंभीर रोग से ग्रसित है तो आपका स्वास्थ्य सुधार जाएगा. परिवार में बीमार किसी प्रियजन के स्वास्थ्य का शुभ समाचार मिलेगा. मौसमी रोग ,पेट दर्द ,बुखार ,नेत्र रोग, उल्टी आदि से थोड़ी राहत मिलेगी.

उपाय :- गणेश रुद्राक्ष गले में धारण करें.

तुला –

कैसा रहेगी सेहत

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को राहत मिलेगी. किसी मानसिक रोग से पीड़ित लोगों को उचित इलाज मिलने से इलाज एवं परिजनों की अच्छी देखभाल के कारण राहत मिलेगी. आप नकारात्मकता से बचें .खुद को व्यस्त रखें. पौष्टिक भोजन ले. नियमित अपनी दवाई समय से लेते रहे. योग ,व्यायाम करते रहें.

उपाय :- चंद्र मंत्र का पांच माला जाप करें.

वृश्चिक –

कैसा रहेगी सेहत

किसी गंभीर रोग से भयभीत लोगों को उनके रोग के भय एवं भ्रम से छुटकारा मिलेगा. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी मौसम संबंधी रोग से पीड़ित हो सकते हैं. व्यर्थ भागदौड़ परेशानी का सबब बनेगी. आपका रक्तचाप कम हो सकता है. खाने पीने का पूरा ध्यान रखें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. आमतौर पर आपको स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. नियमित योग, प्राणायाम, ध्यान आदि करते रहे.

उपाय :- अनाथ दीन हीन गरीब लोगों की सेवा करें. भोजन वस्त्र आदि दान करें.

धनु –

कैसा रहेगी सेहत

पैरों में लगी चोट ठीक होगी. शत्रु पक्ष से सावधान रहे. वह घात लगाकर आप पर हमला कर सकते हैं. इससे सिर में गंभीर चोटे आ सकती है. रक्त विकार के इलाज में जरा सी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है. मौसमी रोग जैसे पेट दर्द ,बुखार, उल्टी ,दस्त आदि की शिकायत होने पर तुरंत इलाज कराएं अन्यथा रोग गंभीर रूप ले सकता है. स्वास्थ्य को ठीक रखने हेतु सकारात्मक रहे हैं. नियमित योग, ध्यान ,व्यायाम करते रहे.

उपाय :- सूर्य यंत्र की पूजा करें. सूर्य मंत्र का पांच माला जाप करें.

मकर –

कार्यक्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. आप अपने वाणी पर संयम रखें और क्रोध पर अंकुश लगाए. नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रबल योग बनेंगे. व्यापार की जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने की बजाय आप स्वयं ही उसे संभाले. अन्यथा चलता हुआ व्यापार मंदा पड़ जाएगा. नौकरी में अपने उच्च अधिकारी से तालमेल बनाने का प्रयास करें. बिगड़ी बात सुलझ जाएगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अचानक कंपनी से निकाला जा सकता है. आप लगातार अपने बॉस के संपर्क में रहे. वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो वाहन अपने बजट के अनुसार ही खरीदें. ज्यादा ऋण लेने से बचें. अन्यथा भविष्य में आपको अत्यधिक कष्ट होगा. किसी तीर्थ स्थल पर परिवार सहित जा सकते हैं.

कैसा रहेगी सेहत

स्वास्थ्य में यकायक कोई बड़ी गड़बड़ी हो सकती है. अपने खराब स्वास्थ्य पर कड़ी दृष्टि रखें. शराब का सेवन कर तीव्र गति से वाहन न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. जिससे आपको गंभीर चोटे आ सकती है. और आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है. पेट दर्द, बुखार ,उल्टी ,दस्त आदि मौसमी रोग से पीड़ित हो तो हो सकते हैं. दूर देश से किसी प्रियजन का कोई तनावपूर्ण समाचार आ सकता है. जिससे आपको मानसिक कष्ट होगा. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. जिससे शारीरिक थकान एवं मानसिक कमजोरी महसूस होगी.

उपाय :- बरगद के वृक्ष लगाए अथवा लगवाने में सहयोग करें.

कुंभ –

कला एवं अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों का विषय सफलता एवं सम्मान मिलेगा. नौकरी की तलाश में घर से दूर जाना पड़ेगा. आपको नौकरी प्राप्त होगी. किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति की निकटता का लाभ मिलेगा. सजने संवरने में अभिरुचि रहेगी. व्यापार में नए साथी बनेंगे. व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. कोर्ट कचहरी के कार्य में संलग्न लोगों को समाज में मान सम्मान मिलेगा. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों के नए मित्रों बनेंगे. सामाजिक कार्य में आपकी अहम भूमिका होने से आपको विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा.

कैसा रहेगी सेहत

आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को अपने स्वास्थ्य से संबंधित अत्यंत शुभ समाचार मिलेगा. स्वस्थ लोगों को अपने शरीर बाल एवं मनोबल में बड़ी वृद्धि का आभास होगा. जिससे वह उमंग एवं उत्साह से भरे रहेंगे. आपका रूप सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. आप स्फूर्ति एवं साहस से भरे रहेंगे. किसी जोखिमपूर्ण कार्य को आप चुटकी में यूं ही कर लेंगे. जिससे आप सकारात्मकता से परिपूर्ण रहेंगे.

उपाय :- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप 108 बार करें.

मीन –

कैसा रहेगी सेहत

स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी पेट संबंधी रोग के लक्षण प्रकट होने पर उन्हें नजरंदाज न करें. समस्या बढ़ सकती है. यात्रा में किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी खाने पीने की वस्तु न लें. अन्यथा धोखा हो सकता. नियमित योग, प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- तंदूर की बनी मीठी रोटी दान करें. श्री रामचरितमानस का पाठ करें.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here