
मेष राशि, का राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में आपके बॉस आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें. आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आप अपने कामों को पर टालने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.

वृष राशि,का राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छे सफलता हासिल होगी. आपके धन की प्राप्ति के नए-नए मार्ग मिलेंगे. आपके महत्वपूर्ण काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से सलाह मश्वरा कर सकते हैं. आपको राजनीति में सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा. आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे.
मिथुन राशि, का राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन सुख शांति भरा रहने वाला है. आपको अपने रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए समय निकालना होगा. आपको किसी दुर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. जीवन साथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है. आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी.
कर्क राशि, का राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आपको धन संबंधित मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करनी है. आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है. आपको किसी सहयोगी से कोई बात कहने का मौका मिलेगा. आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों में कोई गड़बड़ी कर सकते हैं.
सिंह राशि, का राशिफल
सिंह राशि के जातकों को धैर्य व संयम से काम लेने की आवश्यकता है. आपके सभी काम पूरे होंगे. आपको अपने मन में सक्रियता बनाए रखनी होगी. जो लोग बेरोजगार हैं, उनको भी अच्छा अवसर हाथ लगेगा. आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें. प्रेम संबंधों में यदि कुछ उलझने आपको घेरे हुए थी, तो उसके लिए आप परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
कन्या राशि, का राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन बाकी दिनों की तुलना से अच्छा रहने वाला है. आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की आप पर कृपा बनी रहेगी. आपके विरोधी भी आपको आसानी से मात दे सकेंगे. किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को आप अपने घर लेकर आ सकते हैं. आपको बेफिजूल के खर्चों पर रोक लगानी होगी और कोई इंवेस्टमेंट आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
तुला राशि, का राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. यदि पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. आपको अपनी इनकम के सोर्सो को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. परिवार में किसी सदस्य का विवाह में आ रही बाधा दूर होगी.
वृश्चिक राशि, का राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपके बिजनेस की योजनाएं बेहतर लाभ देंगी. आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. आपको भागदौड़ अधिक रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपुर मात्रा में मिलेगा. आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी. आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा. जो आपको समस्या देगा.
धनु राशि, का राशिफल
धनु राशि के जातकों को बुद्धि व विवेक से काम लेकर ही निर्णय लेने के लिए रहेगा. आपको रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. आपके विरोधी कार्य क्षेत्र में आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है. आप अपने किसी नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. संतान को किसी परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल होगी.
मकर राशि, का राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. आर्थिक मामलों में आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है. आपको विभिन्न स्त्रोतो से आय प्राप्त हो सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहद बेहतर रहेगी. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे.
कुंभ राशि, का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है. आपके ऊपर यदि कोई काम का दवाब था, तो वह भी दुर होगा. आपको टेंशन में से काफी हद तक राहत मिलेगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आप अपने महत्वपूर्ण कामो को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. सेहत में चल रही समस्याओं को लेकर आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं. धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपके काफी रुचि रहेगी.
मीन राशि, का राशिफल
मीन राशि के जातको के लिए दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. नौकरी में आपको प्रमोशन मिलेगा. आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयो का इंतजाम भी करना पड़ सकता है. आपको अपने धन संबंधित कामों को कल पर टालने से बचना होगा. जीवन साथी की आपसे यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी और आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे, जिससे आपको खर्च भी आसानी से कर सकेंगे.
अपनी पत्रिका पर विमोचना के लिए अभी कॉल करें 9717049670