यदि किसी व्यक्ति की राशि पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही है तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अभी शनि धनु राशि में है, इस कारण वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर साढ़ेसाती का असर है, जबकि कन्या और वृष राशि पर ढय्या चल रही है। साढ़ेसाती और ढय्या में शनि को यहां बताई जा रही 3 चीजें चढ़ाने से शनि के दोष दूर हो सकते हैं…
- शनि को तेल चढ़ाएं। तेल शनि को क्यों प्रिय है, इस संबंध में एक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार पुराने समय हनुमानजी और शनि का युद्ध हुआ। उस युद्ध में शनि की हार हुई थी। हनुमानजी के प्रहारों से शनि के पूरे शरीर में दर्द हो रहा था। तब हनुमानजी ने शनि को तेल दिया था, ये तेल लगाते ही शनि का दर्द खत्म हो गया और तभी शनि को तेल चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई।
- शनि को अपराजिता (नीला फूल) फूल चढ़ाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार शनि का स्वरूप नीला है और उन्हें नीली चीजें प्रिय हैं। इसी वजह से शनि को नीले फूल चढ़ाना चाहिए।
- शनि को काले तिल चढ़ाने से साढ़ेसाती और ढय्या में राहत मिल सकती है। काले तिल का कारक ग्रह शनि है। इस कारण शनि को काले तिल चढ़ाने की परंपरा है।