सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है. इस दिन शिव जी की पूजा-आराधना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं. इसके साथ ही आप सोमवार को कुछ अचूक सरल उपाय करें तो जीवन से कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. जानें, सोमवार के सरल उपाय
हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. ठीक उसी तरह सोमवार का दिन भी शंकर भगवान (Lord Shiva) को समर्पित है. आज के दिन शिव जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. आज के दिन लोग सोमवार का व्रत (Somvar vrat) रखकर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि, जीवन में खुशहाली की कामना करते हैं. साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए भी ये व्रत रखती हैं. शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं. इसके अलावा, आज कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से जीवन से कष्ट दूर होते हैं, धन-दौलत की समस्या नहीं होती है. तो चलिए जानते हैं सोमवार के दिन ऐसे कौन-कौन से उपाय (Somwar ke upay) करने चाहिए, जिससे शंकर भगवान की कृपा आप पर सदा बनी रहे
सोमवार के अचूक सरल उपाय
1.ज्योतिष के अनुसार, सोमवार के कुछ उपाय करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं. यदि आप आज के दिन आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर मछली को खिलाएं तो आर्थिक तंगी की समस्या आपके जीवन से दूर हो सकती है. धन की कमी महसूस नहीं होगी.
2. अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आप सोमवार के दिन इक्कीस बेलपत्र चंदन से ओम नमः शिवाय लिखें. इसे किसी मंदिर में जाकर या फिर घर पर ही शिवलिंग पर अर्पित कर दें. आपकी हर मनोकामनाओं की पूर्ति धीरे-धीरे होने लगेगी.
3. यदि किसी शादीशुदा जोड़े को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो वे आज के दिन आटे से शिवलिंग बनाएं और सभी पर कम से कम ग्यारह बार जलाभिषेक अवश्य करें. ये उपाय आपकी सूनी गोद को जरूर भर देगा.
4. आज के दिन शाम के समय आप शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर गंगाजल जरूर अर्पित करें. इस दौरान ओम नमः शिवाय का उच्चारण करते रहें. इससे भोलेनाथ आपकी भक्ति को देखकर प्रसन्न होंगे और आपके घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने का आशीर्वाद देंगे.
5. यदि आप चाहते हैं कि आपके पास कभी भी धन-दौलत की कमी ना हो तो इस इच्छा को पूरी करने के लिए शंकर जी को पीले या लाल रंग के चंदन से तिलक लगाएं. इससे आर्थिक तंगी दूर होगी. नौकरी और बिजनेस में आप तरक्की करने लगेंगे, जिससे आपका घर धन-दौलत से भरने लगेगा.
6. यदि घर में किसी की तबीयत काफी दिन से खराब है, किसी को कोई रोग हुआ है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप शिव मंदिर जाकर 101 बार जलाभिषेक करें. इस दौरान आप ‘ॐ जूं स:’ मंत्र का जाप करते रहें. जल्द ही आपके घर का बीमार सदस्य स्वस्थ होने लगेगा.
7. यदि आपकी शादी में कोई अड़चन, बाधा लगातार आ रही है तो इस दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएं. जल्द ही आपके घर अच्छा रिश्ता आएगा और विवाह के योग बनेंगे.
ये कार्य न करें :
1. इस दिन शक्कर का त्याग कर दें।
2. किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में ना दें।
3. इस दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय में यात्रा नहीं करें। खासकर पूर्व दिशा में दिशा शूल रहता है।
4. इस दिन माता से किसी भी प्रकार का विवाद ना करें।
5. कुल देवता का किसी भी प्रकार से अपमान ना करें।
6. इस दिन प्रात:काल 7:30 से 9:00 बजे तक राहु काल रहता है। अत: इस समय यात्रा करना या कोई शुभ कार्य की शुरुआत नहीं करना चाहिए।
7. शनि से संबंधित भोजन ना करें, जैसे बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, तेज मसालेदार सब्जी आदि।
8. शनि से संबंधित कपड़े ना पहने, जैसे काले, नीले, जामुनी या कत्थई।
नोट : मानसिक, शारीरिक या आर्थिक कष्ट हो तो कुलदेवता की पूजा करें। चन्द्रमा कष्ट दे रहा हो तो रात को दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सो जाएं और सुबह पीपल के पेड़ में डाल दें।
अपनी पत्रिका पर विमोचना के लिए अभी कॉल करें 7699171717