सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन इनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है. गणेश जी के आशीर्वाद से शुरू किए गए कार्य में कभी रुकावट नहीं आती है और सफलता हासिल होती है. इसलिए हिंदू धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में भी बुधवार का दिन बहुत ही खास माना गया है और यदि इस दिन कुछ उपाय अपनाए जाएं तो तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
बुधवार के उपाय
1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन बुध ग्रह को शांत करने के लिए भी पूजन किया जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष है उसे बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए और हरी मूंग दाल का दान करना चाहिए. इसके अलावा बुधवार के दिन हरी मूंग दाल का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में बुध दोष शांत होता है.
2.बुधवार के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनकी पूजा करते समय दूर्वा घास जरूर अर्पित करें. लेकिन ध्यान रखें कि दूर्वा की संख्या 5, 7, 11 या 21 होनी चाहिए. ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.
3.नौकरी के क्षेत्र में समस्याएं आ रही हैं तो कार्यस्थल पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी की मूर्ति रखने से करियर में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और सफलता के नए मार्ग खुलते हैं.
4.हिंदू धर्म में तुलसी के साथ ही शमी के पौधे को भी पूजनीय स्थान दिया गया है और गणेश जी की पूजा में शमी के पत्ते अर्पित करना शुभ माना जाता है. गणपति की पूजा करते समय 21 शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए.
अपनी पत्रिका पर विमोचना के लिए अभी कॉल करें 7699171717