हर कोई चाहता है कि कानूनी मामलों से जितना दूर रहे उतना अच्छा है। वाद-विवाद या किसी भी परिस्थिति में कोर्ट,पुलिस में फंसने के कारण व्यक्ति को पेरशानी तो झेलनी ही पड़ती है साथ ही समय और पैसे की बर्बादी के साथ मान-सम्मान की हानि भी होती है। कई बार न चाहते हुए भी कानूनी मामलों में फंसना पड़ जाता है। यदि आप भी कोर्ट-कचहरी के चक्करों में फंस गए हैं और उससे निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है तो कुछ उपायों को कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उपाय….
1) यदि आपको कोर्ट से संबंधित किसी कार्य के लिए जाना है तो मुहूर्त को ध्यान में रखकर जाएं। शुभ मुहूर्त के कार्यों का शुभ परिणाम प्राप्त होता है।
2) इसके साथ ही कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्यों के लिए जाते समय गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। माना जाता है कि इससे परिणाम पक्ष में आने की संभावना बढ़ जाती है।
3) यदि किसी केस की सुनवाई है तो फैसला अपने पक्ष में आए इसके लिए 11 अकीक पत्थर किसी मंदिर में दान करें।
4) जब किसी जरूरी मामले की सुनवाई होनी हो तो उससे पूर्व अपने वकील को पेन और कपड़े भेंट में दें।
5) यदि आप किसी कानूनी मामले में फंसे हुए हैं तो प्रत्येक शनिवार को काली गाय को चारा खिलाएं और हर शनिवार को तेल में बनी हुई पूड़ी कौवो को डालें।
6) काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और कोर्ट की सुनवाई पर जाने से पहले किसी भैरव मंदिर में जाकर भगवान भैरव के सामने तेल का दीपक प्रज्वलित करके, उनसे सफलता प्राप्ति की प्रार्थना करें।
7) कोर्ट-कचहरी के मामलों से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय हनुमान जी की आराधना मानी गई है। हनुमान मंदिर में जाकर चमेली का तेल का दान करें और बजरंगबली के सम्मुख बैठकर हनुमान चालीसा या फरि बजरंग बाण का पाठ करें। भगवान हनुमान से समस्या निवारण की प्रार्थना करें उनकी कृपा से अवश्य ही परिणाम अच्छे होंगे।
अपनी पत्रिका पर विमोचना के लिए अभी कॉल करें 7699171717