शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जिस प्रकार मनुष्य को संयमित और संतुलित भोजन की आवश्यकता है, उसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज्ञानार्जन परमावश्यक है। मस्तिष्क को क्रियाशील और गतिशील रखने के लिए शुद्ध ज्ञान एवं नवीन विचारों की आवश्यकता होती है। यह ज्ञान और शुद्ध विचार हमें अज्ञानांधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाशपूर्ण लोक में ले जाते हैं।
इसी क्रम में ज्ञान सागर सन् २०१५ से लोगों के यहां सप्तह के सातों दिन एवं डे एण्ड नाइट धर्म से जुड़ी हर एक पहलू पर अपने विशेषज्ञों द्वारा शोध कर इंटरनेट एवं अपनी मासिक पत्रिका के माध्यम से धार्मिक ज्ञान एवं नवीन विचारों को पहुंचा रहा है एवं ज्ञानार्जन करा रहा है। ज्ञान सागर अपनी यात्रा की शुरूआत त्रिवेणी संगम से विख्यात तीर्थों के राजा, प्रयागराज(इलाहाबाद) में कार्यालय की शुभारम्भ के साथ धार्मिक न्यूज चार राज्यों के सात शहर वाराणसी, उज्जैन, गोरखपुर, सिलीगुड़ी, भोपाल, दिल्ली एवं चंडीग़ढ़ में एक साथ अपनें कार्यालय की शुभारम्भ के साथ से अब तक धार्मिक न्यूज अपने संवादाताओं द्वारा एकत्रित कर आप तक पहुंचा रहा है।
Old Yamuna Bridge