गुरु ग्रह को ज्ञान का कारक माना गया है. ऐसे में गुरु ग्रह के कमजोर होने पर पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है और शिक्षा क्षेत्र में रुकावटे आती हैं
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव को समर्पित है। इस दिन श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु संग बृहस्पति देव की पूजा की जाती है। साथ ही विशेष कार्यों में सिद्धि हेतु गुरुवार का व्रत भी रखा जाता है। विवाहित और अविवाहित महिलाएं गुरुवार का व्रत रखती हैं। इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक के सुख, सौभाग्य और आय में वृद्धि होती है। साथ ही साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, कुंडली में कमजोर होने से जातक के सुखों में कमी होने लगती है। अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है, तो गुरुवार के दिन ये विशेष उपाय जरूर करें।
गुरुवार के उपाय-
1. कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें। इसके पश्चात, पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इस उपाय को हर गुरुवार के दिन करें। ऐसा करने से कुंडली में गुरु मजबूत होता है।
2. अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है, तो गुरुवार के दिन व्रत रखें। साथ ही केले के पौधे में जल का अर्घ्य दें। इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है। इससे करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है।
3. ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु कमजोर होने से लड़कियों की शादी में बाधा आती है। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार से बृहस्पति देव की पूजा करें। साथ ही गुरुवार का व्रत करें। इस व्रत को चातुर्मास या मलमास के समय में भूलकर भी प्रारंभ न करें।
4. अगर आप जगत के पालनहार भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करें। आप मूंग की दाल, बेसन, चने की दाल आदि चीजों का दान कर सकते हैं।
5. गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद केसर मिश्रित दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से साधक के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।
6.ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन विवाहित स्त्रियों को पीली चूड़ियां भेंट करें। वहीं, अविवहित युवतियों को पीले वस्त्र दान में दें। इस उपाय को करने से भी कुंडली में गुरु मजबूत होता है।
7.कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन भगवान शिव और विष्णु की पूजा करें। उन्हें प्रसाद में बेसन के लड्डू के भोग लगाएं। इस उपाय को हर गुरुवार के दिन करें। ऐसा करने से कुंडली में गुरु मजबूत होता है।
8. ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन विवाहित स्त्रियों को पीली चूड़ियां भेंट करें। वहीं, अविवहित युवतियों को पीले वस्त्र दान में दें। इस उपाय को करने से भी कुंडली में गुरु मजबूत होता है।
क्या न करें-
– ज्योतिषियों की मानें तो गुरुवार के दिन नाखून न काटें।
– इस दिन शेविंग न करें।
– गुरुवार को बाल न कटाएं।
– गुरुवार के दिन कपड़े न धोएं और न ही इस्त्री करें।
– भगवान विष्णु के प्रिय दिवस पर स्वयं से घर में पोछा न लगाएं।
अपनी जन्म पत्रिका पे जानकारी/सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
WhatsApp no – 7699171717
Contact no – 9093366666