13 फरवरी 2024 का पंचांग, आज कुंभ संक्रांति, विनायक चतुर्थी का मुहूर्त, तिथि, राहुकाल, योग, जानें

0
76
views
Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

 पंचांग के अनुसार 13 फरवरी 2024, आज मंगलवार के दिन कुंभ संक्रांति और माघ महीने की विनायक चतुर्थी है यानी कि आज सूर्य देव, गणेश जी और बजरंगबली की पूजा का खास संयोग बन रहा है. गणपति जी को दूर्वा की घास, हनुमान जी को बूंदी के लड्‌डू, और सूर्य देव लाल फूल चढ़ाएं. मान्यता है इससे आरोग्य, धन, सुख, समृद्धि और करियर में लाभ मिलता हैमाघ विनायक चतुर्थी पर गणेश जयंती मनाई जाती है. इस दिन दक्षिण भारत में गणपति जी का जन्म हुआ था. कुंभ संक्रांति पर आज सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग

13 फरवरी 2024 का पंचांग

तिथिचतुर्थी (12 फरवरी 2024, शाम 05.44 – 13 फरवरी 2024, दोपहर 02.41)
पक्षशुक्ल
वारमंगलवार
नक्षत्रउत्तर भाद्रपद
योगसाध्य, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग
राहुकालदोपहर 03.22 – शाम 04.46
सूर्योदयसुबह 07.02 – शाम 06.09
चंद्रोदयसुबह 09.18 – रात 10.04
दिशा शूलउत्तर
चंद्र राशिमीन
सूर्य राशिमकर

13 फरवरी 2024 शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 05.19 – सुबह 06.10
अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.13 – दोपहर 12.58
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.07 – शाम 06.33
अमृत कालसुबह 08.15 – सुबह 9.42
विजय मुहूर्तदोपहर 02.27 – दोपहर 03.11
निशिता काल मुहूर्तप्रात: 12.09 – प्रात: 1.01, 14 फरवरी

13 फरवरी 2024 अशुभ मुहूर्त

  • यमगण्ड – सुबह 09.49 – सुबह 11.12
  • भद्रा – सुबह 07.02 – दोपहर 02.41
  • गुलिक काल – सुबह 12.35 – शाम 05.39
  • पंचक – पूरे दिन

आज के उपाय

आज मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूरी चोला चढ़ाएं. मान्यता है इससे नौकरी, व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती है. इसके अलावा आज गणपति जी को भी सिंदूर चढ़ाएं, कहते हैं इससे शिक्षा प्राप्ति की राह आसान बनती है

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

Warning: A non-numeric value encountered in /home/gyaansagar/public_html/wp-content/themes/ionMag/includes/wp_booster/td_block.php on line 1008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here